जून में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें की आज ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यी टीम का एलन करा है। साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम है जिसका ऐलान आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दाहिने पैर में फ्रेक्चर के कारण भारत दौरे से बीच में से ही लौट आये थे। उनको भी टीम में चुना गया है। इंग्लैंड में एक से 18 जून तक होने वाले टूर्नामेंट से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया टीम में चार तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क, जेम्स पेटिंसन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को जगह दी है जबकि ऑलराउंडर जेम्स फाकनर को बाहर कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन को भी टीम में जगह दी गई है। क्रिस लिन ने इसी साल गाबा में 13 जनवरी को डेब्यू किया था।
टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जान हेस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पेटिंसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा.
ग्रुप बी में गत चैम्पियन भारत को दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।
ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है।