Australia

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच काफी समय से चला आ रहा वेतन विवाद अब खत्म हो गया है। इस विवाद के खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश दौरा कर सकती है। बता दें कि इस विवाद के सुलझने से ऑस्ट्रेलिया के 230 खिलाड़ियों को मदद मिलेगी जो 30 जून के बाद बेरोजगार हो गए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एएशन (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐलिस्टर निकोलसन के बीच गुरुवार को नए करार को लेकर सहमति बन गई है।

ऐलिस्टेयर निकोलसन ने कहा, ‘एसीए की कार्यकारी परिषद महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को सीए और एसीए के बीच हुए इस नए एमओयू को कबूल करने की सिफारिश करेगी।’

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है, ‘करार पर सहमति क्रिकेट के खेल के लिए निश्चित रूप से अहम थी। इसके तहत सभी राज्य और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को तुरंत अनुबंध में शामिल किया जाएगा। साथ ही तय कार्यक्रम के मुताबिक यह करार बांग्लादेश दौरे के लिए जरूरी था।’