ऑस्ट्रेलिया : इनदिनों ऑस्ट्रेलिया के एक विज्ञापन ने भारत के साथ-साथ दुनिया भर के हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ऑस्ट्रेलिया के इस विज्ञापन का भारत में काफी विरोध हो रहा है और तो और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हिन्दुओं ने भी ऑस्ट्रेलिया की इस कंपनी के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन जताया है।
दरअसल बात ये है कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया की एक मीट सेल करने वाली कंपनी ने अपने प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिए एक ऐड शूट कराया था। जिसमे कई धर्मों के भगवानों के साथ-साथ हिन्दुओं के सर्वप्रथम पूज्य देव भगवान गणेश को मीट खाता दिखाया गया है। इस ऐड के टीवी पर प्रसारित होने के बाद से ही इस विज्ञापन का विरोध जगह-जगह देखने को मिल रहा है। भारत ने भी इस ऐड को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने कूटनीतिक विरोध दर्ज करा दिया है। भारतीय उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय, फूड डिपार्टमेंट के सामने शिकायत दर्ज की है और मीट ऐंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात की है।
भारतीय उच्चायोग ने अपने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बसे कई भारतीयों ने इस ऐड के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया था, जिसके बाद हमने शिकायत की है। इस ऐड से हिन्दुओं ही नहीं बल्कि समस्त भारतीयों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
आपको बता दें कि इस विज्ञापन का टाइटल ‘You Never Lamb Alone’ रखा गया था। जिसमे कई धर्मो के भगवान जैसे यीशु मसीह ,भगवान बुद्ध के साथ भगवान गणेश को मीट खाते हुए पेश किया गया है। ऐड को देखते ही ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों का पारा अधिक चढ़ गया है और वहां के भारतीय इस ऐड के साथ-साथ इस कंपनी को भी बंद कराने पर अड़ गए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया में कई बार भारतीयों पर नस्लीय हमले हो चुके हैं और अक्सर ही भारतीय मूल के लोगो की वहां पर हत्या भी कर दी जाती है।