शिवली : अपरिचित को एटीएम का कोड न बताने को लेकर जागरूक करने के बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक ग्रामीण से शिवली स्टेट बैंक शाखा में अनजान युवक ने एटीएम का कोड पर पूछकर खाते से 30 हजार रुपये पार कर दिये।
देवकली थाना चौबेपुर कानपुर निवासी सुनील कुमार सविता का कस्बा स्थित स्टेट बैंक शाख में खाता है। सुनील के मुताबिक वह शनिवार को एटीएम से 500 रुपये निकालने आया था। काफी देर परेशान होने पर रुपये नहीं निकाल पाया। इस बीच अनजान युवक ने रुपये निकालने में मदद के नाम पर उससे एटीएम का कोड पूछ लिया था। सुनील के जाने पर अनजान युवक ने खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए। एसआई नागेन्द्र ¨सह ने बताया कि तहरीर मिली है, रुपये निकालने वाले की पहचान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।