मुंबई : टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे जिन्हें सीरियल भाभीजी घर पर हैं में निभाए अंगूरी के किरदार ने रातों रात स्टार बना दिया था अब वही पुरानी अंगूरी भाभी एक नए अंदाज में बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। शिल्पा शिंदे बॉलीवुड फिल्म ”पटेल की पंजाबी शादी” में ‘मारो लाइन’ आइटम सांग से वापसी कर रही हैं। इस आइटम सांग में शिल्पा गोल्डन ड्रेस में ग्रूव करती नज़र आ रहीं हैं।फिल्म के इस सांग में ऋषि कपूर और वीर दास भी शिल्पा के साथ थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं। इस आइटम सांग को नेहा कक्कर और ऐश्वर्या निगम ने गाया है। सांग को लिखा संजय चहल ने और कंपोज़ ललित पंडित ने किया है।पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनने के लिए भी सुर्ख़ियों में छाई हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक़ फिल्म पटेल की पंजाबी शादी डिफरेंट कल्चर के बीच के मिसमैच रिलेशन को दर्शाता है। कि क्या होता है जब दो अलग अलग कम्युनिटी के लोग एक रिश्तेदारी में बंध जाते हैं और फिर शुरू होता है मस्ती मज़ाक का दौर जो मजबूर कर देता है आपको हंसने पर।फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए ऋषि कपूर और परेश रावल लीड रोल में हैं जिसमे वो एक गुजराती सख्त पिता बने हैं और ऋषि कपूर बिंदास पंजाबी किरदार में नज़र आएंगे।
फिल्म पटेल की पंजाबी शादी 15 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।