बीजिंगः पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में भयंकर बर्फीले तूफान में पिछले तीन दिनों में 13 लोग मारे गए। तूफान में अभी तक इस प्रांत के करीब 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। चीन की सरकारी न्यूज एजैंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह वर्ष 2008 के बाद से अब तक का सबसे भयंकर बर्फीला तूफान है।
तूफान से अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष तौर पर 19 करोड़ डॉलर का नुकसान पहुंचा है और कृषि क्षेत्र को 12 करोड़ 20 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है। राजधानी हेफेइ समेत नौ शहरों ने हिमपात के कारण आपात स्थिति की घोषणा की है।अनहुई के अलावा हेनान, हुबेइ, हुनान, जिआंग्सु और शांक्सी प्रांतों में भी इस सप्ताह भारी हिमपात हुआ।