मुंबई: असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से जनवरी 2016 में शादी की थी। आज अपनी दूसरी एनिवर्सी पर बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनका एक पैर दिख रहा है जिसमें बहुत सी प्यारी सी रिंग पहनी हुई है। आप भी तस्वीर को देखकर WoW कहेंगे।
असिन ने 19 जनवरी को शादी की थी। शादी क्रिश्चियन और हिंदू परम्परा के मुताबिक हुई थी। इस शादी में बेहद निजी मेहमानों को ही बुलाया था।
इसलिए उनकी शादी की ज्यादा तस्वीरें सामने नहीं आ सकी थीं। लेकिन शादी के बाद उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर इन खूबसूरत लम्हों में अपने चाहने वालों से साझा किया है।
बात हो क्रिश्चियन ऑउटफिट की या फिर इंडियन ड्रैस की असिन दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।