अश्विन

भारतीय आलराउंडर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दादाजी एस नारायणसामी का उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने 28 मई को यह जानकारी दी। एस नारायणसामी की उम्र 92 साल थी और उनका निधन 27 मई हुआ। शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

अश्विन के पिता रविचंद्रन ने कहा कि दक्षिण रेलवे में काम करने वाले नारायणसामी क्रिकेट प्रेमी थे। उन्होंने अश्विन के खिलाड़ी के रूप में शुरुआती दिनों में अहम भूमिका निभायी थी। अश्विन अभी चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने के लिये इंग्लैंड में हैं।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को हुए वार्मअप मैच में अश्विन ने छह ओवर गेंदबाजी की थी। इसमें उन्‍होंने 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। बता दें कि चोट के कारण अश्विन आईपीएल 10 में नहीं खेल पाए थे और उबरने के बाद उन्‍होंने चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम में वापसी की है।

कल चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए वॉर्म-अप मैच में भारत और न्यूजीलैंड मैच में ओवल में 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से न्यूजीलैंड को 45 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 189 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने 26 ओवरों में 129/3 का स्कोर बनाया था और तभी बारिश आ गई। मैच फिर से शुरू नहीं हो पाया और अंपायरों ने मैच को समाप्त घोषित कर दिया। बता दें कि भारत का अगला वॉर्म-अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को है।