कोलंबो टेस्ट में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने पहली पारी में सिर्फ 69 रन देकर 5 विकेट झटके जिसकी बदौलत टीम इंडिया को 439 रनों की बढ़त मिली। अश्विन ने टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं –
ओपनिंग बॉलिंग में 100 विकेट
आर अश्विन दुनिया के पहले ऐसे स्पिनर बन गए हैं जिसने ओपनिंग बॉलिंग करते हुए टेस्ट मैच में 100 विकेट लिए हैं। कोलंबो टेस्ट से पहले ओपनिंग बॉलिंग करते हुए अश्विन के नाम 95 विकेट थे लेकिन 5 विकेट लेकर उन्होंने इसे 100 में तब्दील कर दिया।
ओपनिंग बॉलिंग में 12 बार 5 विकेट
आर अश्विन ने ओपनिंग बॉलिंग करते हुए 12वीं बार एक पारी में 5 विकेट लिए। भारत की ओर से ओपनिंग बॉलिंग करते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट कपिल देव (22 बार) नाम हैं।
26 बार 5 विकेट
आर अश्विन सबसे तेज 26 पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने सिर्फ 51 टेस्ट में ये कारनामा किया दूसरे नंबर पर सर रिचर्ड हेडली हैं जिन्होंने 63 टेस्ट में 26 बार पांच विकेट हॉल लिए थे।
अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। हरभजन सिंह ने 25 बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लिए हैं। इस सूची में टॉप पर लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम 35 फाइव विकेट हॉल हैं।