भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन एक ही दिन में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। अश्विन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के 2 विकेट झटक लिए।
अश्विन के 500 मेडन ओवर
अश्विन ने जैसे श्रीलंका के खिलाफ मेडन ओवर फेंका वैसे ही वो उन्होंने अपने टेस्ट करयिर में 500 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साथ ही अश्विन टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मेडन फेंकने के मामले में 14वें नंबर पर आ गए हैं।
सबसे ज्यादा मेडन फेंकने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मेडन फेंकने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने अपने करियर में कुल (1,576) मेडन फेंके हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम
दुनिया में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन क नाम है। मुरलीधरन के नाम अपने टेस्ट करियर में कुल (1,794) मेडन फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है।
अश्विन ने पूरे किए 2000 टेस्ट रन
कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन आर. अश्विन ने शानदार बैटिंग करते हुए पचासा मारा। उनके टेस्ट करियर का यह 11वां अर्धशतक था। इसी के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में 250+ विकेट और 2000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह कर चुके हैं।
सबसे तेज 2,000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में अश्विन तीसरे स्थान पर आते हैं। अश्विन से पहले इयान बॉथम ने (42 मैच), कपिल देव (50 मैच), इमरान खान (50 मैच) ने इस कारनामे को सबसे तेज बनाया था। वहीं अश्विन भारत की तरफ से सबसे तेज इस रिकॉर्ड को बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।