टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की सरजमीं पर पारी और 171 रनों से जीत दर्ज करके 3-0 से उसका क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया है। गेंदबाजों ने पहली पारी में जहां श्रीलंका को 135 रनों पर ऑलआउट करते हुए टीम इंडिया को 352 रनों की बढ़त दिला दी तो दूसरी पारी में श्रीलंका को 181 रनों पर समेटते हुए टीम इंडिया को एक पारी और 171 रनों से जीत दिलाई।
इस मैच में अश्विन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। इसी के साथ अश्विन ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज मैकडरमोट से आगे निकल गए। 6 विकेट लेने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में मैकडरमोट के 291 विकटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम 52 मैचों में 292 विकेट लिए। मैकडरमोट ने 71 मैचों में 291 विकेट लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच अश्विन 32वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
अश्विन एक भारतीय कप्तान के लिए खेलते हुए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज और भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अश्विन पांचवें नंबर पर हैं। अश्विन विराट कोहली की कप्तानी में 28 टेस्ट खेलते हुए अबतक 174 विकेट ले चुके हैं। चौथे नंबर पर जहीर खान 311 विकेट, तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह 417 विकेट, दूसरे नंबर पर कपिल देव 434 विकेट। पहले नंबर पर अनिल कुंबले के 619 विकेट हैं।