लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के लिए सरकार आश्रम बनवाएगी। उन्होंने कहा कि इन आश्रम में सभी धर्म की महिलाओं को रहने की स्वीकृति होगी। बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी दिल्ली में हैं। उन्होंने यह बयान वहीं से जारी किया है। रीता बहुगणा दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री मेनका गाँधी से भेंट करेंगी।
रीता बहुगणा के बयान के मुख्य अंश:-
– वफ्फ़ बोर्ड की जमीन में बनेगा आश्रम.
– सरकार के पास वफ्फ़ बोर्ड की काफी जमीन उपलब्ध है
– जल्द ही इससे संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट में पेश किया जाएगा.