मियामी: अमेरिका की कोको वेंडवेगे और आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। वेंडवेगे और बार्टी की जोड़ी ने रविवार को यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा और केटरीना सिनीयकोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात दी।
वेंडवेगे और बार्टी की जोड़ी ने मात्र 62 मिनट में ही छठी वरीयता प्राप्त स्ट्राइकोवा और सिनीयकोवा की जोड़ी शिकस्त देकर कर खिताब जीत लिया।
टूर्नामेंट में इस तरह इस बार अमेरिका का दबदबा देखने को मिला। वेंडवेगे ने जहां महिला युगल का खिताब जीता तो वहीं पुरुष युगल में बॉब और माइक ब्रायन की अमेरिकी बंधुओं ने जबकि महिला एकल में स्लोआने स्टीफंस और पुरुष एकल में अमेरिका के ही जॉन इश्नर को एकल चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ।