Asaram

नई दिल्ली, बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया है।

आसाराम की ओर से कोर्ट में दलील दी गयी थी कि केस का ट्रायल बहुत धीमा चल रहा है। इस आधार पर आसाराम ने कोर्ट से ज़मानत दिए जाने की अपील की थी। लेकिन कोर्ट ने आसाराम की ये अपील खारिज करते हुए ज़मानत देने से इंकार कर दिया। हालांकि कोर्ट ने सरकार से इस सम्बन्ध में सवाल ज़रूर किया कि आखिर इस मामले में ट्रायल धीमी गति से क्यों चल रहा है। अब कोर्ट की अगली सुनवाई दीवाली के बाद होगी।

आपको बता दें कि आसाराम बापू पर नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप है। उन पर ये भी आरोप लगे थे कि वो आशीर्वाद देने के बहाने लड़कियों से छेड़छाड़ और यौन शोषण करते थे। इसके अलावा आसाराम के खिलाफ गैरकानूनी रूप से जमीन हथियाने, तंत्र-मंत्र के लिए बच्चों की हत्या करने जैसे मामले भी चल रहे हैं।