नई दिल्ली : स्वीडिश मॉडल अरविदा बायस्ट्रॉम का जन्म 1991 में स्कॉटहोम में हुआ था। अरविंदा पेशे से एक मॉडल और फोटोग्राफर हैं। मॉडलिंग वर्ल्ड में काम करते हुए अरविंदा अब तक कई मैगज़ीन्स और ब्रांड्स के लिए फोटोशूट करा चुकी हैं।
मगर इनदिनों अपने एक फोटोशूट के चलते सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं। सोशल मीडिया में उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है, लोग उन पर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं और हद तो तब हो गयी एक शख्स ने उनका रेप करने की धमकी तक दे डाली। इन सब की वजह बन रखा है अरविंदा का हाल ही में कराया गया फोटोशूट।
आपको बता दें एक ब्रांडेड कंपनी ने हाल ही में अपना विंटर कैम्पेन ”सुपरस्टार” लांच किया है।Icons of Tomorrow के अंतर्गत कंपनी ने कई सेलेब्रिटीज़ ,आर्टिस्ट,एक्टिविस्ट, खिलाड़ियों समेत अरविंदा को भी फोटोशूट के लिए चुना था।
मगर जैसे ही इस फोटोशूट की तस्वीरें अरविंदा ने सोशल मीडिया में पोस्ट की तो उनको तरह-तरह कमेंट्स आना शुरू हो गए। इसकी मुख्य वजह ये है कि फोटोज़ में अरविंदा की बॉडी बालों के साथ थोड़ी मर्दाना रूप में नज़र आ रही है जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है।
अरविंदा ने एक मैसेज शेयर करते हुए बताया कि एक शख्स उन्हें रेप करने की भी धमकी दे रहा है। आपको बता दें कि अरविंदा ‘नो शेव’ मूवमेंट का हिस्सा रही हैं। वे अपने सोशल अकाउंट पर भी ऐसी तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनमें वे बिना वैक्सिंग किए बॉडी में दिखाई देती हैं।
जिसकी वजह से लोग सोशल मीडिया में उनका भद्दा मजाक बनाया जा रहा है। मगर इस बात को ज्यादा तूल ना देते हुए अरविंदा का कहना है कि कि भगवान ने सभी को इसी तरह बनाया है हमें अपनी वास्तविक खूबसूरती के साथ पहचाना जाना चाहिए।
अरविंदा को सफ़ेद और पिंक ड्रेस का बेहद शौक है। इसके अलावा भी अरविंदा को शूज़ कलेक्शन का भी काफी शौक है।