मुंबई : बिग बॉस 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट ने अपनी निजी ज़िन्दगी से जुड़ा एक खुलासा करते हुए भारत से लेकर पाकिस्तान तक के दर्शकों को हिला कर रख दिया है। शो के शुरुआत से ही विवादों का हिस्सा रहीं अर्शी खान ने एक टास्क के दौरान ये खुलासा किया कि ‘वो सिर्फ पॉपुलरटी पाने के लिए ही शाहिद आफरीदी के बच्चे की माँ बन गयी थी। ” अर्शी के इस खुलासे से सभी के होश उड़ गए हैं।
बता दें कि वीकेंड के वार में सभी घरवालों को एक दिलचस्प टास्क दिया गया था जिसके तहत उन्हें निजी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा राज बताना होगा जो सबसे दिलचस्प हो और जिसे आज तक उन्होंने दुनिया से छुपा कर रखा हो। एक-एक करके सभी घरवालों ने अपने सीक्रेट बताने शुरू किये। कुछ सदस्यों के सीक्रेट इंट्रेस्टिंग लगे तो कुछ के राज़ काफी बचकाने लगे।
इसके बाद जब अर्शी खान की बारी आयी तो उन्होंने जो सीक्रेट बताया उसे सुनकर खुद शो के होस्ट सलमान खान भी हैरान हो गए। अर्शी खान ने बताया कि ”साल 2015 में एक मामला सामने आया था जिसमें ये बताया जा रहा था कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी की माशूका हैं और उनके बच्चे की माँ भी बनने वाली हैं। उस समय ये मामला इतनी सुर्खिया बटोर रहा था कि मैंने भी इस झूठ पर हामी भर दी थी कि मैं शाहिद अफरीदी के बच्चे की माँ बनने वाली हूँ ,इसके बाद मुझे काफी पॉपुलरटी मिली और मैं रातों रात एक चर्चित चेहरा बन गयी थी। पर आज मै पूरी अावाम के सामने ये कबूल करती हूँ कि वो एक महज झूठ था बकवास था।”
अर्शी के इस खुलासे से शाहिद आफरीदी को ज़रूर राहत मिली होगी मगर उनके इस बोल्ड खुलासे से इंडिया और पाकिस्तान की आवाम के तो होश ही उड गए थे।बोल्ड अर्शी घर में भी काफी बेबाकी से लोगों पर कमेंट करती हैं।
वीकेंड के वार में उन्होंने हिना खान के अस्थमा जैसी खतरनाक बीमारी का मजाक बनाते हुए उन पर कमेंट भी किया था जिस पर सलमान खान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी।