मुंबई : बिग बॉस 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अर्शी खान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में छा गयी हैं। हर बार अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से विवादों का हिस्सा रहने वाली अर्शी खान एक बार फिर से अपने एक बेबाकी से दिए बयान के चलते विवादों में घिर गयी हैं। हाल ही में अर्शी खान ने बिग बॉस के घर में अपने दादा के बारे में खुलासा करते हुए कमेंट किया था कि ”मेरे दादा तो भोपाल के सबसे अय्याश आदमी थे ,उन्होंने कुल 18 शादियां की थी और इसके अलावा भी उनकी कई बाहर वालियां भी थी। वो असल में अफगानिस्तान के रहने वाले थे और भारत में आकर उन्होंने जमकर रंगरलियां मनाई थीं।”
अर्शी खान के इस बयान का विरोध करते हुए खुद उनकी माँ ने मीडिया के सामने ये बताया है कि ”वो लड़की बेहद बेशरम है और खुद को फेमस कराने के लिए वो पूरे खानदान को बदनाम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अर्शी के अब्बू ने दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ”ये सरासर झूठ है कि मेरे पिता अफगानिस्तान के रहने वाले थे ,और उन्होंने 18 शादियां की थीं।
असल में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में सिर्फ दो निकाह किये थे और वो भोपाल की सेंट्रल जेल में जेलर थे। ”ये जो मेरी बेटी टीवी पर खुद को फेमस करने के लिए खानदान को बदनाम कर रही है वो अब बर्दाश्त नहीं होता है। ”
इससे पहले भी अर्शी खान ने अपनी उम्र 26 साल बताई थी जिसका खुलासा करते हुए उनकी माँ ने बताया कि अर्शी की असल उम्र 31 साल है पता नहीं वो अपनी उम्र को लेकर क्यों झूठ बोल रही है। अर्शी की रियल डेट ऑफ़ बर्थ 29 जुलाई 1986 है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी अर्शी खान अपने कई झूठे बयानों के चलते विवादों में घिर चुकी हैं। आज से कुछ साल पहले अर्शी खान ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के बच्चे की माँ होने का दावा किया था। जिसके बाद शाहिद को खुद भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों में सफाई देनी पड़ी थी।
मगर अर्शी खान ने इतने सालों बाद बिग बॉस के घर से ही इस बात की सच्चाई बताई कि उन्होंने सिर्फ फेमस होने के लिए ही शाहिद के बच्चे की माँ वाला झूठ बोला था।