मुंबई : बिग बॉस 11 के 12वे हफ्ते में शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अर्शी खान के एलिमिनेट हो जाने से बिग बॉस की टीआरपी धड़ाम से नीचे गिर गयी है। यही वजह है कि शो की एक्स कंटेस्टेंट बंदगी कालरा की दोबारा घर में एंट्री कराई गयी है।
पिछले हफ्ते अर्शी खान के घर से बेघर हो जाने की वजह से घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी काफी आश्चर्य में पड़ गए थे। क्योँकि लव और प्रियांक से पहले अर्शी के एलिमिनेशन की कल्पना तो किसी ने सपने में भी नहीं की थी। यही वजह रही है कि अर्शी खान के घर से बेघर होने की वजह से शो की पॉपुलरटी को भी काफी नुक्सान हुआ है।ख़बरों के अनुसार शो की 25 प्रतिशत टीआरपी केवल अर्शी खान की वजह से ही आ जाती थी। मगर अब अर्शी के शो से बाहर हो जाने के बाद मेकर्स को नई स्ट्रैटेजी अपनानी पड़ रही है।
बता दें कि बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट बनकर आयी अर्शी खान ने घर में पहले ही दिन से तूफ़ान मचाना शुरू कर दिया था। कभी अपनी बोल्ड नाइटीस की वजह से तो कभी अपनी गन्दी जुबान के चलते वो अकसर ही घरवालों के साथ-साथ वो शो के होस्ट सलमान खान के भी निशाने पर रही।घर में रहते हुए अर्शी की सपना चौधरी ,हिना खान ,बंदगी कालरा ,शिल्पा शिंदे समेत ;लगभग सभी घरवालों से जमकर लड़ाइयां हुईं थी। मगर जो भी हो शो को इन सब चीजों से काफी फायदा मिल रहा था।
घर में रहते हुए अर्शी खान ने अपने खिलाफ लगाए सभी आरोपों का मुँह तोड़ जवाब देते हुए सब की बोलती बंद कर दी थी। शो में उन्होंने शिल्पा शिंदे को माँ बना लिया था। हितेन तेजवानी के साथ भी उनकी मीठी नोक-झोंक को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
घर से बाहर आने के बाद अर्शी खान ने अपने अनुभव भी मीडिया में शेयर किये हैं। अर्शी खान ने बताया कि ”हाँ ये बिलकुल सच है कि घर से बेघर होने के बाद मै काफी दुखी हूँ क्योँकि मै शो जीतना चाहती थी। मगर इस शो की वजह से मुझे जो इज़्ज़त मिली है वही मेरे लिए काफी है। घर से बाहर आने के बाद जब मुझे पता चला कि सनी लियॉन ले बाद मै दूसरी सबसे बड़ी इंटरनेट पर सर्च की जाने वाली सेलेब्रटी थी तो वाकई ख़ुशी हुई थी।
शो के होस्ट सलमान खान के बारे में अर्शी ने बताया कि ‘सलमान काफी सिंपल इंसान हैं। उन्होंने हमेशा हम लोगों को सही सलाह दी है और मैंने भी उनसे काफी कुछ सीखा है।अर्शी ने हिना खान को सबसे अधिक घमंडी इंसान बताया है।