arrest

सफीदों |जींद महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रितु लाठर को 4 किलो 490 ग्रा. चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ दो युवकों को भी पकड़ा है। पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से रितु को जेल भेजा। युवकों को दो दिन के रिमांड पर भेजा है।

पुलिस को शनिवार देर शाम सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में भारी मात्रा में चरस सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने जींद के गांव टोडीखेड़ी मोड पर पानीपत मार्ग पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। पानीपत की ओर से रही HR31 M1537 नंबर की स्विफ्ट कार में मूलरूप से बुढाखेड़ा की रहने वाली जींद निवासी रितु लाठर, झांझखुर्द का राजेंद्र जजवंती का सुरेंद्र था।

गाड़ी की तलाशी ली तो चरस बरामद हुई। रितु लाठर कई कार्यक्रमों में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ भी देखी गई। हालांकि, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अशोक तंवर का कहना है कि वे रितु लाठर नाम की नेत्री को नहीं जानते।