Football

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के डिफेंडर कार्लोस सालसेडो और नेस्टर अराजुओ की मेडिकल जांच होगी, जिसमें उनकी चोटों की सर्जरी को लेकर फैसला लिया जाएगा। टीम के चिकिस्तक जोस लुइस सेरानो ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, क्रोएशिया के खिलाफ मंगलवार को खेले गए दोस्ताना मैच में सेलसेडो को कंधे पर और अराउजो को घुटने में चोट लगी थी।

सेरानो ने कहा, “सेलसेडो के कंधे में फ्रेक्चर की जांच की जाएगी। अराउजो के बाएं घुटने में चोट लगी है। उनकी चोट का इलाज किया जाएगा या इसकी सर्जरी भी हो सकती है।”

इन चोटों के कारण मेक्सिको की टीम की परेशानियां बढ़ सकती हैं। टीम के साथी खिलाड़ियों को इस बात की चिंता सता रही है कि इस चोट के कारण दोनों खिलाड़ी पता नहीं कितने समय तक फुटबाल जगत से बाहर रहेंगे।