देश के जम्मू-कश्मीर राज्य के बनिहाल सेक्टर में बुधवार की रात को आतंकियों ने SSB (सशस्त्र सीमा बल) के कैंप पर हमला बोला था, जिसके तहत हमले में एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया है, वहीँ हमले में एक जवान जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि, यह हमला रेल सुरंग की देखरेख के लिए तैनात पार्टी पर हुआ था।
SSB की 14वीं बटालियन पर गोलीबारी की-
बुधवार की रात को जम्मू-कश्मीर के बनिहाल सेक्टर में SSB की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसमें SSB का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया है और एक जवान जख्मी हो गया है। जख्मी जवान को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह हमला बुधवार की रात को 8 बजे बनिहाल सेक्टर में हुआ था। इस दौरान आतंकियों ने SSB की टीम पर गोलियां भी बरसाई। SSB के जवानों ने भी जवाब में फायरिंग की। सेना की यह टुकड़ी बनिहाल में रेल सुरंगों की देखभाल के लिए तैनात है।
8.5 किमी लम्बी है बनिहाल सुरंग-
बनिहाल टाउन में तैनात SSB की यूनिट पर आतंकियों ने बुधवार को हमला किया था। जिसमें एक जवान शहीद हो गया है और एक जवान जख्मी है। गौरतलब है कि, बनिहाल सुरंग करीब 8.5 किमी लम्बा है। यह सुरंग बनिहाल से काजीगुंड को जोड़ती है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि, आतंकियों ने यह हमला सेना के सबसे कामयाब ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ के जवाब में किया है।
क्या है ‘ऑपरेशन ऑलआउट’-
ऑपरेशन ऑलआउट भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में छेड़ा गया अब तक का सबसे सफल ऑपरेशन है। इस ऑपरेशन के तहत सेना ने घाटी के टॉप आतंकियों की लिस्ट बनायी हुई है। साथ ही सेना इस लिस्ट के आतंकियों को चुन-चुन कर मार रही है। वहीँ इस साल अब तक लश्कर-ए-तैयबा के 3 कमांडर, अबू इस्माइल, अबू दुजाना और जुनैद मट्टू मारे जा चुके हैं।