श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के ट्राल में एक बार फिर सेना सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है। ये हमला पुलवामा के ट्राल में हुआ है। हमले के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और छानबीन की जा रही है. . हालांकि इस हमले से अभी किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई है। वहीं आज सुबह भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और मंझाकोटे में सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
आज सुबह नौशेरा में हुए सीजफायर उल्लंघन में दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सैन्य सूत्रों के अनुसार भारत की ओर से भी पाकिस्तान को करारा जबाव दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज़ फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे पहले 3 मई को भी पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया था। 3 मई को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में फायरिंग की थी।