सीआरपीएफ

नागालैंड के मोन जिले में बुधवार तड़के से सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। जबकि टेरिटोरियल आर्मी का एक जवान शहीद हुआ है और तीन जवान घायल हो गये हैं। वहीं एक स्थानीय नागरिक के भी मरने की खबरें आ रही है। मुठभेड़ अब भी जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज सुबह गश्त के दौरान सेना को कुछ हलचल दिखी, जिसके बाद टेरिटोरियल आर्मी में जब गहनता से जांच की तो छुपे बैठे आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद टेरिटोरियल आर्मी ने भी मोर्चा संभाल लिया। इस कार्रवाई में एक अफसर शहीद हो गया, मगर टेरिटोरियल आर्मी ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों और पुलिस प्रमुखों की बैठक में पूर्वोत्तर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। बैठक में गृह मंत्री ने सुरक्षा अधिकारियों को हथियार तस्करों के खिलाफ सघन अभियान छेड़ने के आदेश दिये थे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मौजूदगी में हुई इस बैठक में गृह मंत्री ने कहा था कि आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां बढ़ जायें, इससे पहले ही उसका नाश करना जरूरी है।

आपको बता दें इससे पहले मई में नागालैंड के सुदूरवर्ती इलाके में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर उग्रवादियों ने हमला बोल दिया था। हमले में असम राइफल्स के सात और सेना का एक जवान शहीद हो गया था।