मेजर

जम्मू कश्मीर, उड़ी :जम्मू कश्मीर में एक जवान ने एक मोबाइल फ़ोन के लिए मेजर को ही गोली मार दी। जवान ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब रेजिमेंट में जांच के दौरान मेजर ने ने उसे मोबाइल फ़ोन में व्यस्त देखा और उसका मोबाइल फ़ोन जब्त कर लिया। मोबाइल लेने के बाद मेजर ने जवान को फटकार लगाई फिर जवान ने गुस्से में आकर मेजर को ही गोली मार दी। सेना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, रेजिमेंट में जांच के दौरान मेजर जम्मू-कश्मीर में तैनात एक जवान को जवान ड्यूटी के वक्त मोबाइल फोन पर व्यस्त देखा। इस पर उन्होंने उसे डांटा और मोबाइल को जब्त कर लिया। इस दौरान मोबाइल फोन नीचे गिर गया और क्षतिग्रस्त हो गया। इस जवान और मेजर में बहस हो गई।

कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुई इस घटना के बाद जैसे ही मेजर आगे बढ़े गुस्साए जवान ने एके-47 से उन पर गोलियां बरसा दी। मेजर को आर्मी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

71 सशस्त्र रेजिमेंट में तैनात मेजर शिखर थापा 8 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। जिन्होंने मेजर के ऊपर गोलियां बरसा दी।