भारतीय सेना के आर्मी चीफ बिपिन रावत रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत यूपी के दो जिलों में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के दौरान भारतीय सेना प्रमुख सुबह 11 बजे सबसे पहले वाराणसी जिले के दौरे पर पहुंचेंगे। वाराणसी में कुछ देर रहने के बाद भारतीय सेना प्रमुख गाजीपुर जिले के दौरे पर रवाना हो जायेंगे।
अब्दुल हमीद को देंगे श्रद्धांजलि
आर्मी चीफ बिपिन रावत यूपी के दो जिलों में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वाराणसी से रवाना होने के बाद आर्मी चीफ गाजीपुर पहुंचेंगे। जहाँ आर्मी चीफ परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि देंगे। श्रद्धांजलि देने के बाद वे वीर अब्दुल हमीद के परिजनों से मुलाकात करेंगे। परिजनों से मुलाकात के बाद आर्मी चीफ सेवानिवृत सैनिकों से मुलाकात करेंगे।
कौन हैं अब्दुल हमीद?
परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद साल 1965 की लड़ाई में 10 सितम्बर के दिन शहीद हुए थे। अपनी शहादत की कहानी लिखने से पहले वीर अब्दुल हमीद ने अपने पराक्रम की कहानी लिख दी थी। जिन्होंने अकेले दम पर अमेरिका के 10 अभेद्य पैटन टैंकों को नेस्तोनाबूत कर दिया था।
वीर अब्दुल हमीद ने साल 65 की लड़ाई में ऐसा पराक्रम दिखाया था, जिसके किस्से आज भी बच्चों को सुनाये जाते हैं। 1965 की लड़ाई में ही वीर अब्दुल हमीद वीरगति को प्राप्त हो गए थे। जिसके बाद अब्दुल हमीद को उनके अतुल्य पराक्रम के लिए परम वीर चक्र(मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया था।