पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा होने जा रहा है। इस मौके पर जहां पाकिस्तान अपनी हार का बदला लेने की नापाक साजिशें रच रहा है, वहीं भारतीय सुलक्षाबल उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं।
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को खुले तौर पर पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों को चेतावनी दी है। रावत ने कहा है कि, ‘सरहद के उस पार जो आतंकवादी हैं, वो तैयार बैठे हैं। हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे हैं।’
इतना ही नहीं जनरल रावत ने इससे आगे बढ़कर बेहद सख्त अंदाज में आतंकियों को चेताया है। उन्होंने कहा कि, ‘वो (आतंकवादी) इधर आएंगे, हम उनको रिसीव करके, ढाई फीट जमीन के नीचे भेजते रहेंगे।’
‘फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक’
जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक की चेतावनी दी है। जनरल रावत ने कहा कि, ‘सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए एक संदेश देना था, जो हमने दिया। यदि वो नहीं समझेंगे तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी।’
सेना ने किया नाकाम-
वहीं दूसरी तरफ एक और बड़ी जानकारी इस संबंध में सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में जैश-ए मोहम्मद के जिन 4 आतंकियों को ढेर किया गया है, वो दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की रणनीति के तहत ही वहां आए थे। लेकिन, सुरक्षाबलों ने पहले ही उनके नापाक इरादों को खाक कर दिया।
हालांकि, अभी खतरा टला नहीं है। बताया जा रहा है कि ये चारों जैश-ए-मोहम्मद के जिस ग्रुप का हिस्सा थे, उसमें कुल 15 आतंकी थे। आतंकियोें का ये ग्रुप उत्तरी कश्मीर से भारत की सरहद में दाखिल हुआ था।
आपको बता दें कि भारत ने 2016 में 29 सितंबर की रात पाकिस्तान की सरहद में घुसकर उस पर वार किया था। जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और एक बार फिर उरी हमले जैसे किसी बड़े अटैक को सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल पूरा होने के मौके पर अंजाम देने की फिराक में था।