कश्मीर

आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग स्थित काज़ीगुंड इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर निशाना बनाते सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर गोलियां बरसा दी। हालांकि ये गोली निशाने से चूक गई और हाईवे से गुजर रही एक कार में जा लगी। इस वजह से कार में बैठा एक शख्स घायल हो गया।

इस हमले के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। वहीं सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को पकडे के लिए पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी की तलाशी में एक जिंदा ग्रेनेड बरामद किया गया था। आशंका है कि ये गोला आतंकियों से छूट गया होगा। पिछले कुछ हफ्तों में सीमा पार से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश लगातार बढ़ती दिखी हैं। शुक्रवार को ही सुरक्षा बलों ने उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को ढेर कर दिया।