श्रीलंकाई पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अब उन्होंने नेशनल क्रिकेट देखना बंद कर दिया है। रणतुंगा श्रीलंका टीम के प्रदर्शन और एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड के कार्य को लेकर नाराज हैं। रणतुंगा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि श्रीलंका क्रिकेट को जिस ख़राब रवैये द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड चला रहा है, वे बेहद खराब है।
मैं इसलिए राष्ट्रिय क्रिकेट नहीं देखता हूं, भारत और श्रीलंका के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज को अधिक पसंद करते हुए देख रहा हूँ।
रणतुंगा ने आगे कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेट की दुर्दशा को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथ्रिपाला सिरिसेना तथा प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे को ख़त लिखा है।
जिसमें उन्होंने एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड को अपना निशाना बनाते हुए कहा है कि टीम के प्रदर्शन के साथ बोर्ड की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे सही तरीके से अपने काम को करे, जिससे खेल में सुधार देखने को मिले लेकिन बोर्ड ऐसा करता नजर नहीं आ रहा है।