नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी आज एक बार फिर से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम रखने जा रही है। आज दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी अपने शानदार 10 साल का जश्न मनाने जा रही है। आपको बता दें कि ठीक आज से 10 साल पहले इस कंपनी के फाउंडर स्टीव्स जॉब्स ने इस कंपनी की आधारशिला रखी थी जो आज की दुनिया की सबसे बड़ी और ब्रांडेड कंपनी का खिताब हासिल कर चुकी है।
आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल का मुख्यालय कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में स्थित है। यहीं पर कंपनी का एक नया हेडक्वॉर्टर भी बनाया गया है। बताया जाता है कि ये स्टीव्स जॉब्स का आखिरी सपना था। स्पेसशिप जैसे दिखने वाले इस भव्य कैंपस में एक स्टीव जॉब्स थियटर भी है। इस थियेटर में लगभग 1,000 लोगों की बैठने की जगह है। इसी थियेटर में आज भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे ऐपल अपनी 10वीं सालगिरह का जश्न मनायेगा।
आज के इस इवेंट की खासियत ये है कि इस एप्पल की 10वीं सालगिरह के जश्न के मौके पर कंपनी नए iphone लांच करेगी। और एप्पल के दीवानों के लिए ये बड़ी बात है कि आज पहली बार एप्पल एक साथ तीन-तीन iphone लॉन्च करने जा रहा है। iphone 8 ,iphone 8 plus और iphone X ये तीन ऐसे iphone होंगे जिसे आज लॉंच किये जाएंगे। इसके अलावा इस इवेंट में iOS 11 आएगा और ऐपल टीवी सहित Apple Watch लॉन्च होने की भी पूरी उम्मीद है।
आपको बता दें कि पिछले 6 महीने से इन iphones से जुडी कई खासियत सोशल मीडिया में लीक हो रही थी।आज हम आपको एप्पल के द्वारा लॉन्च किये जा रहे इन iphones की कुछ खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1- OLED Display- आजकल हर एक स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी ज़रूरत फ़ोन की डिस्प्ले हो गयी है। मार्केट मे बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एप्पल ने इन iphones में oled डिस्प्ले उपलब्ध कराई है।
2 – वायरलेस चार्जिंग: टेक्नोलॉजी के बढ़ते लेवल को देखते हुए एप्पल के लिए वायरलेस चार्जिंग देना भी कंपनी की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। इसके लिए शायद डॉक दिए जा सकते हैं।
3 – बेजल लेस डिस्प्ले: एनिवर्सरी एडिशन में कंपनी बेजल को बिल्कुल कम रखेगी। ताकि डिस्प्ले अधिक हो सके।
4 – फेशियल रिकॉग्निशन: इन iphones में टच आईडी की जगह इस बार फेशियल रिकॉग्निशन फीचर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार डिस्प्ले के अंदर टच आईडी दी जाएगी। जोकि इन iphones की सबसे बड़ी खासियत बताई जा रही है।
5 ऑग्मेंटेडि रियलिटी सपोर्ट: वर्चुअल रियलिटी के साथ एप्पल इस बार अपने आईफोन में ऑग्मेंटेड रियलिटी का सपोर्ट भी दे सकती है।
6 – डुअल कैमरा सेटअप: हालांकि डुअल कैमरा सेटअप आईफोन के लिए कोई नयी बात नहीं है लेकिन इस बार कंपनी iPhone 8 के सभी वैरिएंट में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है।
7 – होम बटन नहीं होगा: होम बटन वैसे तो पिछले iPhone से भी हटा लिया गया था पर इस बार कंपनी इसका कॉन्सेप्ट ही खत्म करने के मूड में नज़र आ रही है जिससे ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद इन नए मॉडल्स में इस सुविधा को दोबारा शामिल किया जा सकता है।
8 – कलर वैरिएंट: सूत्रों के मुताबिक़ पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी कुछ नए और आकर्षक कलर वैरिएंट्स के साथ iphones को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इस लोगो मे दिए गए रंगों से माना जा रहा है कि इस बार कंपनी कुछ नए कलर्स ला सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों ने इसका विश्लेषण करते हुए इसमें क्रेडिट कार्ड की भी कल्पना कर ली है और बताया है कि क्रेडिट कार्ड पे फीचर दिया गया है।