अनुष्का

अनुष्का-प्रभास की जोड़ी ने फिल्म ‘बाहुबली’ में फैन्स के दिलों पर राज कर लिया है। अब उनके फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। प्रभास की आने वाली अनुष्का शेट्टी का नाम फिल्म ‘साहो’ के लिए पहले सामने आ रहा था लेकिन उनका वजन ज्यादा होने के कारण बाद में ये फिल्म उनके हाथ से निकल गई।

अब श्रद्धा कपूर का नाम सामने आ रहा है। सूत्रों की माने तो श्रद्धा कपूर का नाम इस रोल के लिए फाइनल कर दिया गया है।

फिल्म के लिए मेकर्स पहले सोनम कपूर कटरीना कैफ दीपिका पादुकोण तमन्ना भाटिया सहित श्रद्धा कपूर तक के नाम पर चर्चा कर चुके थे। खबर ये आई कि प्रभास की हिरोइन अनुष्का शेट्टी ही बनेगी लेकिन अब श्रद्धा कपूर को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है।

श्रद्धा कपूर फिल्म ‘हसीना पार्कर’ में पहली बार निगेटिव रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म में वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन की भूमिका में होंगी। इसके साथ ही यह पहली बार होगा जब श्रद्धा सिल्वर स्क्रीन पर एक मां के किरदार में होगी। फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ कपूर भी हैं जो कि दाऊद इब्राहिम का रोल प्ले करेंगे। फिल्म में अंकुर भाटिया इब्राहिम पार्कर (हसीना पार्कर) के पति की भूमिका में होंगे।