बाहुबली का बुखार अभी तक लोगों से नहीं उतरा है इसलिए बाहुबली ने अभी तक 1600 करोड़ की कमाई भी कर ली है। यह पहली फिल्म बनी है जिसने 1500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है। बाहुबली के बाद आमिर की दंगल ने भी 1500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेली है अब देखना यह कि कौन सी फिल्म 200 के क्लब में शामिल होगी।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर भल्लालेदेव और देवसेना ने वास्तव इस फिल्म में में रोमांस किया होता? तो फिर कहानी की रेखा क्या होती?
खैर, एक फैन ने राणा दग्गुबती (भल्लालदेव) और अनुष्का शेट्टी (देवसेना) के साथ एक संगीत वीडियो का भी मैश-अप बना दिया। जिसमे वे एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहें हैं। गीत के बोल हैं हमसा नवा
देखें इस वीडियो में