anushka

श्रीलंका को उसी की सरजमीं पर 3-0 से हराने के बाद विराट कोहली काफी खुश हैं और उनको लगातार बधाइयाँ मिल रहीं हैं। अब खबर है कि विराट से उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा उनसे मिलने श्रीलंका जा पहुंचीं हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही इस समय श्रीलंका में मौजूद हैं।

टीम इंडिया के कप्तान और अनुष्का शर्मा की फोटो में ये दोनों श्रीलंकाई फैंस के साथ दिख रहे हैं। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। फोटो में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी हैं ये। फोटो विरुष्का नाम से वायरल हो रही है।

विराट इकलौते ऐसे भारतीय कप्तान है, जिन्होंने विदेश में तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। पल्लेकेले टेस्ट में भारतीय टीम ने सिर्फ 3 दिन में ये टेस्ट मैच खत्म कर लिया, जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम करने का और समय मिल गया।

भारतीय टीम को अब श्रीलंका से वनडे सीरीज में 20 अगस्त से भिड़ना है। सीरीज का पहला मैच दांबुला में खेला जाएगा। वनडे टीम में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को आराम दिया गया है।

भारत का कार्यक्रम
पहला ODI 20 अगस्त, दूसरा मैच 24, तीसरा 27, चौथा 31 अगस्त और पांचवा 3 सितंबर को खेला जाएगा। सीरीज़ का एकमात्र टी20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदाव जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।c