Bollywood एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जल्द ही करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण-6 में नजर आ सकते हैं। चर्चा है कि अनुष्का फिल्म परी के प्रमोशन के लिए को-प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के साथ करण जौहर के चैट शो में नजर आएंगी। साथ ही एक सेगमेंट में विराट कोहली भी अनुष्का को ज्वॉइन करेंगे। लेकिन ताजा अपडेट यह है कि एक्ट्रेस ने करण जौहर के शो में पति विराट कोहली के साथ आने की खबरों को खारिज किया है।
अनुष्का शर्मा की तरफ से उनके प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा, अनुष्का-विराट के कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर जाने वाली सभी खबरें अफवाह हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है। आप सभी से अनुरोध है कि ऐसी अफवाहों पर यकीन ना करें। वैसे खबरें तो ये भी हैं कि विरूष्का के शो में आने की बात तो दूर अभी शो की डेट्स भी फाइनल नहीं हुई है।