नई दिल्ली: एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा ने एक लीडिंग क्षेत्रीय अखबार की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की है। आलोचना का कारण है कि उस अखबार ने एक काल्पनिक इंटरव्यू छाप दिया है।
पब्लिकेशन ने जिस वायरल तस्वीर को इंटरव्यू के साथ छापा है वह उनकी साउथ अफ्रीका यात्रा की है। अनुष्का ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इंटरव्यू का कट-आउट शेयर करते हुए लिखा कि यह काफी चौंकाने वाला है कि एक रेप्यूटेड पब्लिकेशन ने उनकी पूरी तरह से काल्पनिक इंटरव्यू प्रकाशित किया है। एक्ट्रैस ने कहा कि उन्होंने अपने किसी भी इंटरव्यू में निजी जिंदगी को लेकर कोई बात नहीं की है।
It is SHOCKING to see a completely fabricated interview of mine in a reputed publication like @Ei_Samay. This is to clarify that I have NEVER done an interview on my personal life with them or with anyone else. Just shows how carelessly your personal freedom is looked at by them. pic.twitter.com/ncmcuuJvVs
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 9, 2018
उन्होंने लिखा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर उन्हें या किसी और किसी को ऐसा इंटरव्यू कभी नहीं दिया है। यह दिखाता है कि आपकी निजी स्वतंत्रता को किस तरह लापरवाही से अलग रंग ढ़ंग दे दिया जाता है।”
दरअसल, इंटरव्यू में एक सवाल इस तस्वीर को लेकर था जो विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ‘मी वन एंड ओनली’ कैप्शन के साथ शेयर की थी। अब तक इस तस्वीर को 3.4 करोड़ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।