अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जहां अनुष्का अपनी आगामी फिल्म परी के जबरदस्त टीजर की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर मैच जिता रहे हैं. हाल ही के मैच में जब विराट ने सेंचुरी जड़ी तो अनुष्का अपने पति की तारीफ किए बिना रह न सकीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोहली की तस्वीरों को शेयर करते हुए चीयर किया.
यह फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, What a guy. साथ ही दिल का इमोजी देते हुए 100 लिखा.
दूसरी तस्वीर में विराट बल्ले से फैंस का अभिवादन कर रहे हैं. इस फोटो पर अनुष्का ने लिखा, उफ, What a guy. अनुष्का की ये इंस्टाग्राम स्टोरीज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. अनुष्का के पति को चीयर करने का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
कुछ दिनों पहले भी अनुष्का ने विराट के सेंचुरी मारने पर उन्हें चीयर किया था. इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए विराट को ‘मैन ऑफ द मैच’ भी मिला था.बताते चलें कि सिर्फ अनुष्का ही नहीं विराट कोहली विराट भी अक्सर अपना प्यार पब्लिक में दिखाते हैं. सेंचुरियन टेस्ट मैच में जब विराट ने 150 रन बनाए थे, तब अपना हेलमेट खोल उन्होंने अपने वेडिंग रिंग को किस किया, जो वो चेन में पहनते हैं.