‘फिल्लौरी’ में भूतनी का किरदार निभाने के बाद अब अनुष्का शर्मा जल्द ही नए किरदार में नजर आने वाली हैं। दरअसल, अनुष्का शर्मा की फिल्म निर्माण कंपनी क्लीन स्लेट फिल्मस ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है।
खबर के मुताबिक अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म के लिए स्लेट फिल्मस ने क्रिएज एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है। अनुष्का की इस साल आने वाली फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर निर्भर होगी।
एक अंग्रेजी अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और कोलकाता में की जाएगी। अनुष्का शर्मा ने खुद इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की है।
जारी किए गए बयान के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इन गर्मियों में शुरू होने की संभावना है। हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म को लेकर अनुष्का का कहना है कि उनका अपनी फिल्मों के जरिये हमेशा ये प्रयास रहता है कि उनकी फिल्मों की कहानियां सबसे अलग होने के साथ-साथ अर्थपूर्ण भी हो।
अनुष्का ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहता है कि उनकी फिल्म ऐसी हो जो लोगों के दिलों को छू जाए। आपको बता दें कि ये प्रोडक्शन हाउस पहली बार अनुष्का और कर्नेश शर्मा के साथ काम कर रहा है। कर्नेश अनुष्का शर्मा के भाई हैं। वहीं दूसरी ओर क्रिएज एंटरटेनमेंट, अक्षय कुमार की रुस्तम और टॉयलेट- एक प्रेम कथा के बाद अपनी अगली फिल्म के साथ बिल्कुल तैयार हैं।