मुंबई : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘परी’ के सेट पर अचानक तब अफरा-तफरी मच गयी जब शूटिंग क्रू का एक लाइटमैन नंगी तारों की चपेट में आ गया। आनन-फानन में लाइटमैन को हॉस्पिटल ले जाया गया पर बीच रास्ते में ही लाइटमैन ने दम तोड़ दिया।

 

ख़बरों के मुताबिक मृतक लाइटमैन उतर प्रदेश का रहने वाला शाहअलाम है। शूटिंग टीम के अनुसार फिल्म परी की शूटिंग कोलकाता में चल रही थी। फिल्म के सेट को आकर्षक बनाने के लिए बांस-लकड़ी के बीच लाइटिंग की गयी थी पर पैकउप होने के बाद जब शूटिंग मेंबर सेट को कवर कर रहे थे तभी शाह आलम ने नंगी तारो को छू लिया था। जिसके बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया पर हॉस्पिटल पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी।

अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा ने मीडिया को बताया कि शाह आलम फिल्म की टीम का सबसे टैलेंटेड मेंबर था और उसकी डेथ से पूरी शूटिंग टीम के साथ-साथ अनुष्का भी बहुत दुखी हैं। जिसके चलते फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया है।आपको बता दें कि फिल्म परी अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली तीसरी फिल्म है। इससे पहले अनुष्का एनएच् 10 और फिल्लौरी का भी निर्माण कर चुकी हैंपिछली दोनों फिल्मों की तरह ही अनुष्का इस फिल्म में भी लीड रोल निभा रहीं हैं।फिल्म की मूल कहानी असल में क्या है इसके बारे में तो पुख्ता रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि अब तक फिल्म परी के दो पोस्टर लांच हो चुके हैं। एक पोस्टर में फिल्म हॉरर तो दूसरे में एक पीड़िता की कहानी दर्शा रहे हैं।फिल्म परी में अनुष्का शर्मा के साथ बंगाली डायरेक्टर-एक्टर परमब्रता चटर्जी लीड रोल में नज़र आएंगे। परमब्रता चटर्जी इससे पहले साल 2012 में आयी विद्या बालन की फिल्म कहानी में भी काम कर चुके हैं।

इस फिल्म से प्रेसित राय बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म परी 9 फरवरी 2018 को रिलीज़ होगी।