मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘परी’ एक हॉरर फिल्म है. अब तक सभी प्रोमोस देखकर तो यही कहा जा सकता है.अब तक फिल्म के चार शॉर्ट प्रोमो रिलीज हो चुके हैं और आज फिल्म का पांचवा शार्ट प्रोमो रिलीज हुआ है। हम आपको इस पैकेज में अनुष्का के अब तक के सभी प्रोमो दिखाएंगे जिसको देखकर अापके चेहरे की हवाइंयां उड़ जाएंगी।
1. फिल्म परी के पहले टीजर में अनुष्का का बेहद डरावना लुक देखने को मिला। इस में उनका लुक इतना डरावना है कि शायद आपके रोंगटे भी खड़े हो जाए।
2. फिल्म ‘परी’ के दूसरे टीज़र में अनुष्का का हॉरर अंदाज आपको अंदर तक हिला कर रख देगा। टीज़र में अनुष्का लोहे के चेनों में बंधी हुईं एक बेड पर बैठी दिख रही हैं। इसके बाद कैमरा धीरे-धीरे उनके चेहरे से पैरों की तरफ आता है और अचानक ही अनुष्का के पैरों के नाखून बढ़ने लगते हैं।
3. फिल्म ‘परी’ के तीसरे टीजर में में अनुष्का खौफनाक अंदाज में डराती नजर आ रही हैं। 52 सेकेंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रैस ने लिखा, “यह एक रिमाइंडर है कि ये कोई फेयरीटेल नहीं है।
I’m waiting… #HoliWithPari Parambrata Chattopadhyay KriArj Entertainment Pooja Entertainment
Posted by Anushka Sharma on Sunday, February 18, 2018
4. फिल्म ‘परी’ के चौथे वीडियो में अनुष्का का ये रूप देखकर दर्शक हिल जाएंगे। वीडियो में अनुष्का काली रात के समय बालकनी की रेलिंग पर बैठी हुई हैं। सामने पूरा चांद दिख रहा है। इस चांदनी रात के उजाले में जब वो कैमरे की तरफ देखती हैं तो उनकी आंखों में खून उतर आता है।
5. फिल्म ‘परी’ के पांचवे टीजर की बात की जाए तो इसमें अनुष्का शर्मा अंधेरी रात में टहलते हुए एक तालाब के पास जाती हैं और पानी में अपना चेहरा देखती हैं, जो खून से सना हुआ नजर आता है।