kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी मामले में फिर आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है। जानकारी मुताबिक दिल्ली पुलिस ने नितिन त्यागी व राजेश ऋषि नाम के विधायकों को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह दोनों सीएस अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट व उन्हें धमकी देने के मामले में संदिग्ध हैं। पुलिस सूत्रों से यह पता भी लगा है कि दोनों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है, हालांकि फिलहाल इस संदर्भ में पुलिस कुछ भी खुल के बोलने से इंकार कर रही है।

प्रकाश जरवाल ने खटखटाया उच्च न्यायालय का दरवाजा 
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका सत्र अदालत द्वारा खारिज किए जाने के एक दिन बाद आज उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता के समक्ष आज जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है।  जारवाल को कल दूसरी बार जमानत देने से इंकार करते हुए अदालत ने कहा था कि इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि विधायक ने 56 वर्षीय नौकरशाह की ‘‘गरिमा का खुलेआम उल्लंघन’’ किया जो ‘‘ईमानदारी से काम कर रहे थे।’’