उन्नाव: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान हो रहे हैं. प्रथम चरण में 24 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. 12 बजे तकइन ज़िलों में 26 प्रतिशत मतदान दान है. इस बीच चौंकाने वाली खबर उन्नाव जिले से आ रही है.

उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज और पूर्व सांसद कांग्रेस की अन्नू टंडन के ही नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। केंद्रीय निर्वाचन अायोग तक मामला पहुंचने पर हड़कंप मच गया है। इस मामले में डीएम का कहना है कि सांसद साक्षी महाराज का नाम मतदाता सूची से गायब होना वाकई एक बडी चूक है.

उपजिलाधिकारी को इस पूरे मामले की जांच के लिए आदेशित किया गया है, जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई की जाएगी। उधर साक्षी महाराज ने कहा कि अपर जिलाधिकारी से इतनी बडी चूक कैसे हो गई जबकि वह लंबे समय से जनपद में हैं।

annu-tandon

मतदाता सूची से नाम कटा हाेने काे कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने साज‌िश करार द‌िया है। उन्होंने कहा ‌क‌ि इस घटना काे क‌िसी साज‌िश के तहत अंजाम द‌िया गया है। उन्नाव से 15वें लाेकसभा चुनाव में कांग्रेस से सांसद चुनी गईं अन्नू टंडन न‌िकाय चुनाव में जब वाेट डालने पहुंची ताे मतदाता सूची में अपना नाम ना हाेने से हैरान रह गई। अनु ने बताया क‌ि वाे ‌कई सालाें से वाे वाेट देने अा रहीं हैं पर कभी एेसा नहीं हुअा क‌ि सूची से उनका नाम गायब कर द‌िया गया हाे। यह पहली बार है जब उन्हें वाेट नहीं डालने द‌िया गया। अनु ने मतदाता सूची से नाम कटा हाेने काे गहरी साज‌िश बताया है। अन्नू ने कहा क‌ि उनका पूरा पर‌िवार वाेट डालने अाता है। सूची में मेरा नाम छाेड़ कर सभी का नाम है। यह हरकत क‌िसी की चाल नजर अाती है।