1 जून से इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत होनी है। इसकी शुरुआत होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने अभ्यास मैचों की घोषणा कर दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 1 जून से 18 जून तक खेला जायेगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के अभ्यास मैच 26 मई से लेकर 30 मई तक खेले जाएंगे।
भारत का अभ्यास मैच
भारतीय टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 मई को होगा। इसके बाद अपने दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया पड़ोसी देश बांग्लादेश का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 30 मई को खेले जाएगा।
सारे अभ्यास मैच
26 मई को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का आमना सामना होगा। इसके बाद 27 मई को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा अभ्यास मैच खेला जाएगा। 28 मई को भारत-न्यूजीलैंड के बाद 29 मई को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच होगा। 30 मई को भारत और बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच भी अभ्यास मैच खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका ने भी आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम का किया ऐलान
बांग्लादेश की टीम 2006 के बाद पहली बार आईसीसी के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। ग्रुप बी में गत चैम्पियन भारत को दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है।
इससे पहले जून में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें की आज ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यी टीम का एलन करा है। साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम है जिसका ऐलान आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ है।
साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने साउथ अफ्रीकी टीम ने 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है। अभी तक किसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किसी भी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का चयन नहीं किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करने वाली पहली टीम साउथ अफ्रीका बनी है।