मुंबई : जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त फिल्म भूमि से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं। पर आपको बता दें कि एक तरफ जहां संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि अभी रिलीज़ भी नहीं हुई है तो वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त ने अपनी एक और नयी ‘द गुड महाराजा’ का पोस्टर भी ज़ारी कर दिया है।ख़बरों के अनुसार बॉलीवुडब्लॉग नाम के एक इंस्टा अकाउंट ने संजय दत्त के इस लुक को सोशल मीडिया में शेयर किया है। फिल्म के पहले ही पोस्टर में संजय दत्त काफी रॉयल अंदाज में नजर आ रहे हैं।
फिल्म द गुड महाराजा का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं और उनके मुताबिक फिल्म पूरी तरह से रियल हिस्टोरिकल कहानी पर आधारित होगी जिसमें ब्रिटिश शासन के समय की एक अनदेखी और संवेदनशील घटना को दिखाया जाएगा।इस फिल्म में संजय दत्त नवानगर के महाराजा दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंह जी का किरदार निभायेंगे। सूत्रों के अनुसार डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर भी इसी सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने की सोच रहे थे लेकिन उमंग कुमार ने बाजी मारते हुए उनसे पहले ही फिल्म का पहला लुक भी जारी कर दिया।फिल्म द गुड महाराजा के प्रोडूसर संदीप सिंह के मुताबिक ये फिल्म पूरी तरह से एक रॉयल किरदार पर बेस्ड है और संजय दत्त के अलावा किसी और के साथ वो इस फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।