टीम इंडिया के मौजूदा कोच अनिल कुंबले अब वेस्ट इंडीज दौरे तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे। बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (COA) के चेयरमैन विनोद राय ने कहा कि, ‘अनिल कुंबले अगर स्वीकार करते हैं, तो वह वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भी भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे।’
साथ ही विनोद राय ने बताया कि अगले मुख्य कोच का फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) करेगी। उन्होंने आगे कहा, ‘सीएसी भविष्य पर फैसला करने के लिए लंदन में बैठक कर रही है। ‘सोमवार को सीओए की बैठक के बाद राय ने कहा, ‘कोच चयन करने का काम सीएसी का है, जिसने पिछले साल अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच चुना था। अब प्रक्रिया का अनुसरण किया जा रहा है, लेकिन प्रक्रिया में देरी हुई है और अगर कुंबले स्वीकार करते हैं तो वह वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भी कोच रहेंगे।’
राय ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि यह 1 साल का अनुबंध था और इसलिए प्रक्रिया का अनुसरण किया गया। मेरी समझ में नहीं आ रही है कि इसे विवाद क्यों बनाया गया। मैंने दोनों कोहली और कुंबले से बात की और जो कुछ बातें कही जा रही थीं, उनमें से किसी ने भी उसकी पुष्टि नहीं की।’ ऐसा भी पता चला है कि सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की हाई प्रोफाइल क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) भी अपने लंबे समय के पूर्व साथी को बरकरार रखने के पक्ष में हैं। सीएसी ने 26 जून को होने वाली बीसीसीआई एजीएम से पहले कुछ समय मांगा है। राय ने कहा, ‘हमने यह मामला CAC पर छोड़ दिया है। वे दिग्गज हैं, वे जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट के लिये क्या सर्वश्रेष्ठ है।’
गौरतलब है कि पिछले दिनों कप्तान विरोट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच मतभेद की खबरें आ रही थीं। हालांकि विराट ने इन खबरों को गलत बताया था।