नई दिल्ली, दिल्ली में पिछले हफ्ते हुए अंकित सक्सेना हत्याकांड का एक 14 सेकंड का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उस वक्त का है जब अंकित को बेरहमी से मारा जा रहा है. वीडियो में अंकित की मां अपने बेटे की हत्या को देखकर तमाशबीन बने लोगों से अंकित को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाते हुए नजर आ रही हैं.
पुलिस ने इस वीडियो को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है. हालांकि, वीडियो में अधिकतर हिस्सा धुंधला है और भीड़ दिखाई दे रही है. इसके अलावा वीडियो में ‘मार डाल.. मार डाल..’ की आवाज सुनाई दे रही है और चीखने की आवाजें आ रही हैं. पुलिस का कहना है कि वीडियो में सुनाई दे रही आवाज आरोपियों की है. वो अंकित से पूछ रहे हैं कि बता “लड़की कहां है”. इसके बाद अंकित की आवाज आती है “मुझे क्या पता”. इसके बाद अंकित की मां वीडियो में दौड़ते हुए दिखाई देती है.
इस वीडियो के पहले एक दूसरा वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कत्ल से कुछ देर पहले अंकित सड़क के किनारे टहलते हुए दिखाई दे रहा था. रात तकरीबन 8 बजकर 5 मिनट पर अंकित की किसी से फोन पर बात चल रही थी. कहा जा रहा है कि अंकित उस समय उसी लड़की से बात कर रहा था.
बता दें कि राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में गुरुवार की देर शाम सरेआम एक युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने से हड़कंप मच गया. भीड़भाड़ वाले बाजार में चार लोगों ने घेरकर एक युवक की चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी. बाद में मामला प्रेम प्रसंग का निकला.
दरअसल, मृतक युवक का नाम अंकित था. उसकी उम्र करीब 23 साल थी. उसका एक मुस्लिम लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. लड़की के माता-पिता इस बात खासे नाराज थे. अब इस वारदात के बाद लड़की भी अपने घरवालों से अपनी जान को खतरा बता रही है. रघुवीर नगर के आरजी फ्लैट में रहने वाले अंकित और उक्त लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे, जिसके चलते अंकित की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप लड़की के घरवालों पर है.