सुब्रमण्यम स्वामी ने गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को राष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार बताया है। आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर के यह बात कही। उन्होंने ने ट्वीट कर लिखा कि ,‘राष्ट्रपति पद के लिए गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशियों में से एक है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आनंदीबेन गुजराती हैं तो क्या हुआ? मैं भी एक गुजराती का ही दामाद हूं।’
शिवसेना ने संघ प्रमुख मोहन भागवत या फिर एनसीपी नेता शरद पवार को राष्ट्रपति बनाने की वकालत की है। इसलिए राष्ट्रपति चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों में शरद यादव के नाम की भी चर्चा हो रही है। सोनिया गांधी की मदद से शरद पवार को राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी बनाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने इस बैठक को महज ‘‘शिष्टाचार मुलाकात’’ बताया।
स्वामी ने इसके बाद प्रतिक्रिया में आए एक ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम का सुझाव दिया गया है। अरविंद भाटिया नामक ट्विटर हैंडल से स्वामी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया में ट्वीट किया गया है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में सुषमा स्वराज सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों में से एक हैं। इससे क्या फर्क पड़ता है कि वो पंजाबी हैं? एक महिला को क्यों न तवज्जो दी जाए।