नार्वे

स्टावांजेर: पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद एल्टिबाक्स नार्वे शतरंज के पहले दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव से खेलेंगे। उन्हें अमेरिका के वेसले सो से कडी चुनौती मिलेगी। आनंद ने ब्लिट्ज टूर्नमेंट में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। नार्वे में वह काले मोहरों से खेलेंगे।

यह टूर्नमेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जायेगा और हर खिलाड़ी दूसरे के खिलाफ खेलेगा। इसमें क्लासिकल टाइम कंट्रोल का प्रयोग होगा। आनंद को टूर्नामेंट में मिला जुला ड्रॉ मिला है लेकिन सबसे अहम मुकाबला आखिरी दौर में कार्लसन से है। माना जा रहा है खेल के इतिहास में सबसे कठिन टूर्नमेंट में से एक माने जाने वाले इस टूर्नमेंट में गत विश्व चैंपियन और स्थानीय सितारे मैग्नस कार्लसन खिताब के प्रबल दावेदार होंगे।