महज नौ साल की छोटी सी उम्र में मध्यप्रदेश की एक चौथी कक्षा की छात्रा ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है। नौ साल को अनादि तगड़े का चयन अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। अनादि पहली बार किसी चयन ट्रायल्स में शामिल हुई थी।
अनादि पिछले दिनों पहली बार अंडर 19 चयन ट्रायल्स में शामिल हुई। उसकी लाइन और लेंग्थ देखकर बल्लेबाजों के साथ चयनकर्ता भी हैरान रह गये। अनादि को क्रिकेट उनकी माँ ने ही सिखाया है।
अनादि की मां ने पहले उसके लिए बहुत समय तक कोच ढूंढे लेकिन कोच के ना मिलने पर जब उसके लिए खुद कोच बन गई और उसे बॉलिंग के गुण सिखाने लगी। 8 महीने की कोचिंग के बाद अनादि ने ‘Happy Wanderers Cricket Club’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की।’
अनादि की मां दीप्ती तगड़े भी एक बेहतरीन खिलाड़ी रह चुकी हैं और वे ही अनादि की कोच बनकर उसे क्रिकेट के सारे तरीके सिखाती हैं. दीप्ती का कहना है कि ‘वे अपनी बेटी के अंदर एक खिलाड़ी को देखती हैं और उसे इसी में आगे बढ़ाना चाहती हैं।’
आपको बता दें कि अनादि के इस लगन को देखते हुए, उसे वूमेन अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ट्रायल के लिए बुलाया गया, वहां अनादि ने अपनी बॉलिंग से सीनियर खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए और उसे वूमेन अंडर-19 में जगह मिल गई। 9 साल की बच्ची की इतनी सटीक बॉलिंग देख कर सभी बड़े खिलाड़ी हैरान रह गए और अनादि टीम में जगह भी दी गई।