Amitabh-Choudhary

नयी दिल्ली। सीओए और बीसीसीआई फिर एक मामले में आमने-सामने आ खड़े हुए हैं। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कड़े शब्दों में लिखे गये पत्र में नये महाप्रबंधक( विपणन) के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्ष करने से इन्कार कर दिया जिसे दो सदस्यीय सीओए समिति ने अंतिम रूप दिया था। चौधरी ने अपने पत्र में साफ किया कि इस तरह की नियुक्ति को मंजूरी के लिये आम सभा के पास रखा जाना चाहिए। सीओए ने हाल में कुछ उम्मीद्वारों से साक्षात्कार किया था और आखिर में एक पेज थ्री पत्रकार को प्रतिवर्ष 1.65 करोड़ रूपये के वेतन पर नियुक्त किया गया था। इस प्रकिया में हालांकि बीसीसीआई पदाधिकारियों को शामिल नहीं किया गया और राय ने हस्ताक्षर के लिये चौधरी को ईमेल भेजा।