‘बाहुबली 2’ ने सात दिन में 750 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन करके इंडियन बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये फिल्म देश में ही नहीं विदेशों में भी पॉपुलर हो रही है। क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने इस बारे में डायरेक्टर एस.एस. राजामौली से इस बारे में बात भी की थी लेकिन राजामौली के पास अमिताभ के लिए कोई रोल नहीं था, इसलिए अमिताभ इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके।
सिर्फ अमिताभ ही नहीं बल्कि श्रीदेवी भी इस फिल्म का हिस्सा बनने से चूक गयीं। दरअसल राजमाता के रोल के लिए राजामौली ने श्रीदेवी से बात की थी लेकिन श्रीदेवी ने रोल के लिए 6 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी, इस कारण राजामौली ने श्रीदेवी को फिल्म में नहीं लिया।
श्रीदेवी के मना करने के बाद यह रोल राम्या कृष्णन ने निभाया, जिसके लिए उनकी बहुत तारीफ भी हो रही है।
सिर्फ श्रीदेवी ही नहीं बल्कि ऋतिक रौशन और जॉन अब्राहम भी इस फिल्म में काम करने से चूक गए। खबर थी कि राजामौली ने प्रभास और राणा दग्गुबती से पहले ऋतिक और जॉन को इस रोल के लिए स्क्रिप्ट भेजी थी लेकिन इन दोनों की तरफ से कोई पॉजिटिव रिस्पांस ना मिलने के बाद राजामौली ने प्रभास और राणा डुग्गाबती को लेकर ये फिल्म करने की सोची।
आपको बता दें कि 250 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने सात दिनों में 750 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के 45 मिनट के क्लाइमैक्स को शूट करने में 30 करोड़ रुपये का खर्च आया है।