मुंबई : अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है, ‘अजीब है, हैं ना? आपके करीब और प्यारे और साथी का गुजर जाना आपको आपकी खुद की जिंदगी पर सवाल उठाने पर विवश कर देता है।
T 2486 – Strange is it not, that the passing of the near and dear and colleagues, coerces one to start questioning one's own longevity ! pic.twitter.com/Bm6KMFSKTt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 6, 2017
मगर यह भी हो सकता है कि अमिताभ बच्चन अपनी बहू एश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय के लिए भी यह ट्वीट कर सकते हैं। कृष्णराज राय की मौत कुछ दिन पहले ही हुई है। वे काफी दिनों से बीमारी से पीड़ित थे। एश्वर्या राय बच्चन के पिता की शोक सभा में बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रेटिज पहुंचे थे।